वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे उन प्रवासियों को 1,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा, जो स्वेच्छा से स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं। गृह सुरक्षा विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह यात्रा सहायता के लिए भी भुगतान करेगा और जो लोग सीबीपी होम नाम के एप का इस्तेमाल करके सरकार को बताएंगे कि वो घर लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी।

राहुल वैद्य ने अवनीत के पोस्ट को लेकर विराट कोहली का उड़ाया मजाक, पड़ने लगी फटकार तो बोले- ‘2 कौड़ी के जोकर’

अवैध विदेशी पर कितना होता है खर्च

गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि एप का उपयोग करके खुद को डिपोर्ट करने से भेजने के लिए लगने वाले खर्चे में लगभग 70 प्रतिशत कमी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार, अभी एक अवैध विदेशी को गिरफ्तार करने, उसे हिरासत में लेने और वापस भेजने की औसत लागत 17,121 डॉलर है।

‘सुरक्षित और किफायती तरीका’

ट्रंप प्रशासन की इस नई पहल को लेकर होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, “यदि आप अवैध रूप से यहां हैं, तो गिरफ्तारी से बचने और अमेरिका छोड़ने के लिए खुद को डिपोर्ट करना सबसे अच्छा, सबसे सुरक्षित और सबसे किफायती तरीका है।”

IPL Playoffs Scenario: तीन टीमों का खेल खत्म, अब इन दो टीमों पर भी संकट गहराया

सख्त है ट्रंप प्रशासन का रुख

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में मिशिगन में एक रैली के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि कार्यालय में उनके पहले 100 दिन इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में सबसे सफल थे। उन्होंने अपनी प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए अवैध अप्रवासियों का जिक्र भी किया था। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। अमेरिका भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके मुल्क भेज चुका है।

Share.
Exit mobile version