धर्मजयगढ़ : छत्तीसगढ़ में एक और जंगली जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में देर रात एक हाथी शावक आबादी क्षेत्र के करीब पहुंच गया. इस दौरान कुछ युवक गुलेल मारकर हाथी को परेशान करने लगे. घटना का वीडियो युवकों ने खुद मोबाइल पर रिकॉर्ड किया, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

सऊदी अरब गए पीएम मोदी, क्या भारतीय हज यात्रियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी?

सामने आए वीडियो में दो युवक जंगल में अकेले घूम रहे हाथी के शावक को लगातार गुलेल से मारते नजर आए. गुलेल की मार से घायल हुआ शावक दर्द से कराहता और आक्रोशित होकर युवकों की ओर दौड़ता भी दिखाई देता है. वीडियो में वह खुद को बचाने के लिए हमलावरों को खदेड़ता नजर आ रहा है.

इस तरह की हरकतों से जंगली जानवरों का व्यवहार अधिक आक्रामक हो सकता है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ सकती हैं.

भूपेश के बयान को अरुण साव ने समाज को तोड़ने की साजिश बताया

बता दें कि कुछ दिनों पहले सुकमा जिले के केरलापाल गांव से एक वीडियो सामने आया था. इस घटना में जंगली भालू के साथ भयानक क्रूरता किया जाना सामने आया था. इसमें कुछ ग्रामीण भालू को डंडे से पीट रहे हैं. भालू का मुंह और पंजा तोड़ा गया और तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया.

Share.
Exit mobile version